एबीवीपी ने शेखावाटी विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर परीक्षाओं के स्थगन की मांग की…
रीट परीक्षा और स्नातकोत्तर परीक्षा के तात्कालिक समय पर छात्रों को हो रही असमंजस की स्थिति
एबीवीपी ने शेखावाटी विश्वविद्यालय के कुलसचिव को ज्ञापन देकर स्नातकोत्तर सेमेस्टर परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की है। इकाई उपाध्यक्ष अमित पारीक ने बताया कि 27 फरवरी को प्रस्तावित स्नातकोत्तर सेमेस्टर परीक्षा और 27-28 फरवरी को प्रस्तावित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के कारण छात्रों में असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है। ज्यादातर छात्र दोनों परीक्षाओं में शामिल होंगे, ऐसे में उन्हें एक ही दिन पर दो महत्वपूर्ण परीक्षाओं का सामना करना पड़ेगा। ज्ञापन में इकाई सहसचिव रितेश चौधरी, सुमित सेवदा, दीपिका भारद्वाज, रंजना जांगिड़, और सलील आनंद भी शामिल थे।
Comments are closed.