एमडी चोपदार ने की पूर्व सीएम से मुलाकात, उपचुनाव में जताई कांग्रेस टिकट की दावेदारी, कहा अल्पसंख्यक कांग्रेस का बड़ा वोट बैंक, उन्हें भी मिलना चाहिए मौका…..
राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमैन और कांग्रेस नेता एम.डी. चोपदार ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से की मुलाकात
राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमैन और कांग्रेस नेता एम.डी. चोपदार ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की। उन्होंने झुंझुनूं विधानसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव के बारे में चर्चा की। उन्होंने उप चुनाव में कांग्रेस की टिकट की दावेदारी पेश की।उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समाज कांग्रेस का महत्वपूर्ण वोट बैंक है, उन्हें मौका मिलना चाहिए। इस दौरान गहलोत को झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों से अवगत करवाया।
चोपदार ने गहलोत को बताया कि आजादी के बाद से लेकर आज तक झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र से अल्पसंख्यक समुदाय को नेतृत्व करने का मौका नहीं मिला है। इसलिए कांग्रेस के साथ सदैव खड़े रहने वाले अल्पसंख्यक समाज को अब मौका मिलना चाहिए। झुंझुनूं में अल्पसंख्यक वोटरों की बड़ी संख्या है। अल्पसंख्यक समाज का 99 प्रतिशत से ज्यादा वोट कांग्रेस को दशकों से मिलता आ रहा है।
Comments are closed.