एलन के विपुल सिहाग ने जेईई-एडवांस्ड में हासिल की 114वीं रैंक

आईआईटी कानपुर द्वारा घोषित जेईई एडवांस्ड के नतीजों में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट सीकर ने शानदार परिणाम दिए हैं

आईआईटी कानपुर द्वारा घोषित जेईई एडवांस्ड के नतीजों में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट सीकर ने शानदार परिणाम दिए हैं। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट सीकर के सेंटर हैड सुरेन्द्र सहारण ने बताया कि एलन सीकर के रेगुलर क्लासरूम स्टूडेंट विपुल सिहाग ने ऑल इंडिया रैंक 114 हासिल की है। कुल पाँच विद्यार्थियों ने 1000 रैंक में जगह बनायी है। जिसमें जय अग्रवाल ने एआईआर 126, विशेष चारण ने एआईआर 267, हर्षित लांबा ने एआईआर 795 व दिव्या गर्ग ने एआईआर 968 प्राप्त की है। सहारण ने बताया कि एलन सीकर से लगातार शानदार परिणाम देता आया है। इस अवसर पर एलन सीकर आईआईटी हैड आशुतोष कौशिक ने टॉपर बच्चों का सम्मान किया और विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन ऋषभ शर्मा ने किया। नेशनल रिजल्ट्स में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के सीईओ नितिन कुकरेजा ने बताया कि एलन ने आल इंडिया टॉपर के साथ टॉप-10 में 4 रैंक दी है। कोटा ने लगातार दूसरे वर्ष क्लासरूम प्रोग्राम से आल इंडिया टॉपर दिया है। एलन क्लासरूम स्टूडेंट राजित गुप्ता ने 360 में से 332 अंक प्राप्त कर आल इंडिया रैंक-1 प्राप्त की है। एलन क्लासरूम स्टूडेंट सक्षम जिंदल एआईआर-2 पर, अक्षत कुमार चौरसिया एआईआर- 06 और देवेश पंकज भैया एआईआर- 08 पर रहे। टॉप-20 में एलन के 8 स्टूडेंट्स, टॉप-50 में 21 और टॉप-100 में 46 स्टूडेंट्स रहे हैं। इसमें 42 स्टूडेंट्स एलन क्लासरूम से, 3 स्टूडेंट एलन ऑनलाइन टेस्ट सीरीज से तथा 1 स्टूडेंट डिस्टेंस लर्निंग से रहे।  कुकरेजा ने कहा कि क्वालिटी के साथ-साथ क्वांटिटि की बात करें तो बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स आईआईटी की काउंसलिंग के लिए क्वालिफाई हुए हैं। गत वर्ष आईआईटी में प्रवेश लेने वाला हर चौथा स्टूडेंट एलन से था, 17740 सीटों में से 4425 से अधिक स्टूडेंट्स एलन के सलेक्ट हुए। देश के आईआईटीयन्स का ड्रीम डेस्टिनेशन माने जाने वाले आईआईटी मुम्बई की कम्प्यूटर साइंस ब्रांच में 2024 में एलन के 63 स्टूडेंट्स ने प्रवेश लिया। उन्होंने कहा कि एलन रिजल्ट्स की ऑथेटिंसिटी में भी विश्वास रखता है और इसे बरकरार रखने के लिए अपने रिजल्ट्स को देश की बड़ी ऑडिट फर्म ई-वाई इंडिया से वैलिडेट करवाया है।

 

Comments are closed.