श्री कल्याण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर में संचालित बास्केटबॉल खेल छात्रावास एवं सत्र पर्यंत प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ियों को विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती द्रौपदी मौर्य द्वारा ट्रैकसूट वितरित किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रशिक्षक राजेंद्र सिंह चौहान, उप-प्रधानाचार्य राजवीर सिंह, मधुसूदन शर्मा एवं अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य श्रीमती द्रौपदी मौर्य ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि नियमित अभ्यास और कड़ी मेहनत से सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रेरित किया कि वे अपने खेल के प्रति समर्पित रहें और अपने विद्यालय एवं जिले का नाम राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें। प्रशिक्षक राजेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि विद्यालय में बास्केटबॉल खिलाड़ियों को उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे वे राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय प्रबंधन खेल सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी स्टाफ सदस्यों ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। ट्रैकसूट प्राप्त कर खिलाड़ियों में भी अत्यंत उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और भविष्य में उन्हें और अधिक उपलब्धियां हासिल करने हेतु प्रेरित किया।
Comments are closed.