ऑटोमेटिंग ब्लॉक सिग्नलिंग वर्क के कारण सीकर के रींगस स्टेशन से डायवर्ट रूट पर चलेंगी कई ट्रेनें…
रेलवे ट्रैफिक प्रभावित, चार प्रमुख ट्रेनें परिवर्तित रूट से संचालित; तीन का रींगस में ठहराव
बोबास-आसलपुर जोबनेर-हिरनोदा रेलखंड पर रेलवे द्वारा ऑटोमेटिंग ब्लॉक सिग्नलिंग वर्क के कारण ट्रेनों का रूट प्रभावित हुआ है। इसके परिणामस्वरूप चार ट्रेनें अब सीकर के रींगस स्टेशन होते हुए फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी रूट से संचालित की जाएंगी। इनमें से तीन ट्रेनें रींगस स्टेशन पर ठहरेंगी, जिससे यात्रियों को इस नए रूट पर सुविधा मिल सके।
रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार:
- गाड़ी संख्या 14322 (भुज-बरेली): 9 नवंबर 2024 को भुज से प्रस्थान करेगी और फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी मार्ग से रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल में ठहरेगी।
- गाड़ी संख्या 14661 (बाड़मेर-जम्मूतवी): 10 नवंबर 2024 को बाड़मेर से फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी मार्ग से चलेगी और रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव होगा।
- गाड़ी संख्या 15013 (जैसलमेर-काठगोदाम): 10 नवंबर 2024 को जैसलमेर से प्रस्थान कर इसी परिवर्तित मार्ग पर चलती हुई रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशनों पर रुकेगी।
- गाड़ी संख्या 14702 (बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर): 9 नवंबर 2024 को बान्द्रा से रवाना होकर फुलेरा-रींगस मार्ग से रेणवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले रूट और समय की जानकारी सुनिश्चित कर लें।
Comments are closed.