कंवरपुरा स्कूल के मुख्य द्वार का हुआ लोकार्पण…

शिक्षा और सामुदायिक समर्पण का परिचय देते हुए ग्रामवासियों ने विद्यालय में सुविधाओं का विकास किया

ग्राम कंवरपुरा में ग्रामवासियों के सहयोग से निर्मित मुख्य द्वार का ग्रामवासियों व विद्यालय स्टाफ द्वारा लोकार्पण किया गया। 15 अगस्त 2022 से प्रारंभ हुए निर्माण कार्य में ग्रामवासियों द्वारा विद्यालय मुख्य द्वार, चारदीवारी सीसीटीवी कैमरे, 2 कक्षा कक्ष, शौचालय, मंच, खेल मैदान में ट्रैक, ऑफिस फर्नीचर, कक्षा कक्ष फर्नीचर आदि कार्य पूर्ण करवाए गए। ग्रामवासियों द्वारा विद्यालय विकास हेतु यह कार्य करवाकर सामूहिक एकता,स्नेह, सरकारी विद्यालय के प्रति समर्पण व शिक्षा से लगाव का परिचय दिया। लोकार्पण के इस शुभ अवसर पर ग्रामवासियों द्वारा भामाशाह प्रभारी श्रीमती सुमन भाकर,व्याख्याता तथा राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता योगा स्वर्ण पदक सुनीता सोनगरा, सिल्वर पदक पूजा सोनगरा, वूसू कांस्य पदक व अजय जोसवाल और विद्यालय की शारीरिक शिक्षिका सुश्री सोनू धायल का सम्मान किया गया। विद्यालय स्टाफ ने सभी ग्रामवासियों का आभार प्रकट किया।

Comments are closed.