कच्ची बस्तियों के लोग पहुंचे विधायक आवास, राज्य मंत्री को ज्ञापन सौंपकर बताई समस्याएं

चूरू जिले के सरदारशहर के करीब 15 वार्डों के कच्ची बस्तियों के लोग अपनी समस्या को लेकर विधायक आवास पहुंचकर विधायक भंवरलाल शर्मा और राज्य मंत्री अनिल शर्मा को ज्ञापन देकर अपनी समस्याएं बताई.

राजस्थान के चूरू जिले के सरदारशहर के करीब 15 वार्डों के कच्ची बस्तियों के लोग अपनी समस्या को लेकर विधायक आवास पहुंचकर विधायक भंवरलाल शर्मा और राज्य मंत्री अनिल शर्मा को ज्ञापन देकर अपनी समस्याएं बताई. 

वार्ड के लोगों ने बताया कि हम करीब 40 सालों से जिस जमीन पर रहते हैं उस जमीन को खाली करने का गोशाला द्वारा हमें नोटिस दिया गया है, जिसको लेकर हमारे द्वारा नगर पालिका, एसडीम कार्यालय और राजस्थान सरकार के मंत्रियों को भी ज्ञापन देकर अवगत करवाया गया और गोशाला द्वारा सही सीमा ज्ञान नहीं होने के कारण हमें गलत नोटिस दिया जा रहा है. 

रामनगर वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि जित्तू हाडा के नेतृत्व में राज्य मंत्री अनिल शर्मा को ज्ञापन देकर अपनी समस्याओं से अवगत करवाया. पार्षद प्रतिनिधि महावीर माली ने बताया कि करीब 15 वार्डों में कच्ची बस्तियों में अपना घर बनाकर वर्षों से जो लोग रह रहे हैं उनको बिना सीमा ज्ञान के ही गोशाला द्वारा जमीन खाली करने के लिए जो नोटिस दिया गया है गलत है, इसको लेकर विधायक और राज्य मंत्री अनिल शर्मा को अवगत करवाया है. 

इस अवसर पर राज्य मंत्री अनिल शर्मा ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है. बाद में कच्ची बस्तियों के लोगों द्वारा एसडीएमसी को भी ज्ञापन देकर समाधान की गुहार लगाई है. इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में रैली के द्वारा महिलाएं और बस्ती के लोग विधायक आवास पहुंचकर अपनी समस्याओं से जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाया है.

 

Comments are closed.