कमीशन कम करने पर बीमा अभिकर्ताओं में भारी आक्रोश

सीकर शाखा के अभिकर्ताओं ने नार्थ जोन क्षेत्रीय प्रबंधक के नाम ज्ञापन देकर कमीशन में कटौती को वापस लेने की मांग की

भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा सीकर के अभिकर्ताओं द्वारा अभिकर्ताओं कमीशन बीस प्रतिशत कम करने के विरोध में सीकर शाखा के अभिकर्ताओ द्वारा शाखा प्रबंधक ओपी सैनी के माध्यम से नार्थ जोन नई दिल्ली क्षेत्रीय प्रबंधक के नाम ज्ञापन देकर विरोध जताया ।अभिकताओं ने बताया कि सन् 1956 से लेकर आज तक कमीशन नहीं बढाया जबकि अधिकारियो कर्मचारियो एवं मजदूर संगठनों का वेतन व मंहगाई भत्ता हर साल बढ़ता है। जबकि अभिकर्ता भारतीय जीवन बीमा निगम की नीव है। ज्ञापन में अभिकर्ताओ ने’ जोनल मैनेजर को बताया कि कम किया हुआ कमीशन वापिस बढाया जाये । क्योकि आज भारतीय जीवन बीमा निगम को ऊंचाई पर पहुंचाने वाले अभिकर्ता ही है। ज्ञापन देने वालो में सीकर अभिकर्ता यूनियन के अध्यक्ष शोभाराम मातवा, सचिव मेवाराम सामोता जयपुर मण्डल सचिव शिवद‌याल योगी, सीनियर अभिकर्ता साथी पूर्व प्रधान धोद उस्मान खान, गोपाल राम बगडिया, सीताराम मील, संजय सैनी, श्रीराम शर्मा, भंवर लाल शर्मा, कृष्ण जेरठी, सुभाष शर्मा, कैलाश शर्मा, विक्रम सिंह शेखावत, योगेश सैनी, प्रमोद शर्मा, हंसराज, कुलदीप, दुर्गाराम व अन्य उपस्थित थे।

Comments are closed.