कलेक्टर मुकुल शर्मा ने रेन बसेरों का किया निरीक्षण…

रोडवेज डिपो स्थित रेन बसेरे की सफाई पर नाराजगी, कारण बताओ नोटिस जारी

जिले में शीतलहर के बढ़ते असर को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर मुकुल शर्मा ने सोमवार को शहरी रेन बसेरों का निरीक्षण किया। उन्होंने रोडवेज डिपो स्थित रेन बसेरे की सफाई पर नाराजगी जताते हुए डिपो मैनेजर को कारण बताओ नोटिस जारी किया। इसके बाद उन्होंने कल्याण सर्किल स्थित रेन बसेरे का भी निरीक्षण किया, जहां व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार और नगर परिषद के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Comments are closed.