कल्याण सर्किल पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, सीकर होटल पर चला बुलडोजर…

ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए

सीकर के कल्याण सर्किल पर स्थित होटल और दुकानों के अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए सोमवार सुबह प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया। लंबे समय से यहां ट्रैफिक जाम की समस्या बनी हुई थी। पीडब्ल्यूडी द्वारा नोटिस दिए जाने और समयसीमा खत्म होने के बाद यह कदम उठाया गया।

हाईकोर्ट ने सितंबर में होटल के मालिकों द्वारा लगाए गए स्टे को खारिज कर दिया था, जिसके बाद कार्रवाई संभव हो पाई। होटल मालिकों का दावा है कि उनके पास 1973 का पट्टा और नगर परिषद की स्वीकृति है, लेकिन प्रशासन का कहना है कि अतिक्रमण हटाना शहर की जरूरत है। अधिकारियों ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या स्थायी रूप से खत्म हो सके।

Comments are closed.