कामधेनु गोशाला में स्व. जगदीशप्रसाद सैनी की पुण्यतिथि पर गो सवामणी का आयोजन…
गोमाता की पूजा-अर्चना के बाद सवा क्विंटल गुड़-दलिया और हरा चारा खिलाया गया
कामधेनु गो-चिकित्सालय एवं गोशाला में सोमवार को स्वर्गीय जगदीशप्रसाद सैनी की दूसरी पुण्यतिथि पर गो सवामणी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इंदुबाला, सुशीला देवी और डॉ. भारती कटारिया ने गोमाता की पूजा कर आरती उतारी। पूजा के बाद गोमाता को सवा क्विंटल गुड़-दलिया और हरा चारा खिलाया गया।
कार्यक्रम में जयप्रकाश सैनी, सुरेश सैनी, पार्षद शंकरलाल सांखला, नरेश सैन, ओमप्रकाश, प्रेमप्रकाश, लवनिश, भव्य, रमेश पंवार समेत कई लोग उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों ने गोमाता की सेवा के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
Comments are closed.