कार्यशाला में पत्रकारिता के विद्या​र्थियों ने सीखी एफएम रेडियो की बारीकियां

शेखावाटी विश्वविद्यालय में रेडियो प्रोडक्शन पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला शुरू

कार्यशाला में पत्रकारिता के विद्या​र्थियों ने सीखी एफएम रेडियो की बारीकियां
शेखावाटी विश्वविद्यालय में रेडियो प्रोडक्शन पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला शुरू
सीकर.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में मंगलवार को “रेडियो प्रोग्राम प्रोडक्शन एवं तकनीक” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन हुआ।
कार्यशाला के प्रथम सत्र के मुख्य वक्ता रेडियो वनस्थनी के स्टेशन मैनेजर डॉ. लोकेश शर्मा तथा विशिष्ट वक्ता जयपुर दूरदर्शन व आकाशवाणी जयपुर के आरजे और एंकर गौरव शर्मा थे। दोनों विशेषज्ञों ने शुरुआत में एफएम रेडियो और रेडियो के इतिहास, परिचय, कार्यप्रणाली तथा करियर अवसरों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने विभिन्न उदाहरणों के साथ रेडियो कार्यक्रम निर्माण की बारीकियां समझाईं, जिससे विद्यार्थियों को व्यावहारिक जानकारी मिली। दूसरे सत्र में दोनों रेडियो विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को स्क्रिप्ट लेखन करवा कर मंच पर प्रस्तुत करवाया। उसके बाद हर विद्यार्थियों से स्क्रिप्ट में सुझाव और प्रस्तुतीकरण पर अलग—अलग चर्चा की।
कार्यशाला संयोजक और मीडिया प्रभारी डॉ. महेश चंद गुप्ता ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य मीडिया ​डिपार्टमेंट के विद्यार्थियों को रेडियो जॉकी (आरजे), एंकरिंग, रिकॉर्डिंग, संपादन तथा आधुनिक रेडियो तकनीकों का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करना है, ताकि वे मीडिया क्षेत्र में कुशल बन सकें।
विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. (डॉ.) अनिल कुमार राय ने बताया कि व्यावहारिक एवं कौशल-आधारित ये कार्यशालाएं विद्यार्थियों में सीखने की उत्सुकता जगाती हैं और कौशल विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने बताया कि ऐसी गतिविधियां नियमित रूप से आयोजित की जानी चाहिए, ताकि छात्र आधुनिक मीडिया तकनीकों से परिचित हो सकें। विश्वविद्यालय में चल रहे कम्युनिटी रेडियो शेखावाटी 91.2 मेगा हर्टज की सुविधा इस कार्यशाला को और अधिक प्रासंगिक बनाएगी। इस अवसर पर डॉ. डीपी सिंह, विभाग के फेकल्टी मैंबर्स डॉ. अनुपम राय, मनोज शर्मा और सांभवी श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। संचालन मीडिया स्टूडेंट सोनाक्षी ने​ किया। कार्यशाला में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के स्नातकोत्तर विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला के दूसरे दिन बुधवार को व्यावहारिक सत्रों में रिकॉर्डिंग एवं संपादन पर फोकस रहेगा।

Comments are closed.