कार्यालय मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा झुंझुनू….
कार्यालय मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा के तत्वावधान में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड कार्यालय परिसर में किया गया।
कार्यालय मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा के तत्वावधान में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड कार्यालय परिसर में किया गया। बैठक में डिजिटल प्रवेश उत्सव, हाउस होल्ड सर्वे तथा शाला स्वास्थ्य कार्यक्रम, निशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण, वृक्षारोपण पर चर्चा एवं कार्य योजना, पीएम श्री योजना क्रियान्वित्ती, समसा गतिविधियों पर चर्चा, गुणवत्ता शिक्षा पर चर्चा एवं विद्यालय निरीक्षक, शाला संबलन, विद्यालय अवलोकन एवं टिकट समाधान की प्रगति, लैपटॉप वितरण, प्रखर राजस्थान कार्यक्रम, जिला रैकिंग, नकारा एवं अनुपयोगी सामान का निस्तारण, बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता एसेसमेंट टेस्ट 2024, मिड डे मील योजना, स्काउट गाइड रीजनल मिनी जंबूरी पर चर्चा कर विस्तृत रूप से समीक्षा की गई। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा सुभाष चंद्र ढाका, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा मनोज कुमार ढाका, डाइट प्रधानाचार्य अम्मीलाल मूंड, तथा साक्षरता अधिकारी खरवास ने अपने विचार रखें। सहायक निदेशक समग्र शिक्षा अशोक जांगिड़ ने बताया कि समीक्षा बैठक के दौरान गहन विचार विमर्श कर जिले को दिए गए कार्यों को समय पर पूर्ण करने हेतु चर्चा की गई। इस दौरान समसा के विभिन्न परियोजनाओं पर बबीता ढाका ने विस्तृत प्रकाश डाला, समीक्षा बैठक में सभी ब्लॉकों के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी तथा समग्र शिक्षा के एपीसी कमलेश तेतरवाल, राजेंद्र कुमार, कैलाश चंद शर्मा, महेंद्र सिंह जाखड़, नीलम यादव, अशोक शर्मा, आत्मा राम, जयदीप, श्रीमति बसंता, डॉ.मनीष चाहर , सुशीला महला, सुभिता महला, मान महेंद्र सिंह भाटी आदि उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक के दौरान स्काउट गाइड जंबूरी पर भी गहन विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रही मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनसूईया सिंह ने कहा कि हमें समन्वित प्रयासों से जिले को अग्रणी भूमिका में रखना है। इस हेतु राज्य सरकार द्वारा दिए गए लक्ष्यों को समय पर पूर्ण करना अति आवश्यक है ,इसके लिए पीईईओ स्तर, ब्लॉक स्तर पर एवं ज़िला स्तर पर प्रभावी मॉनिटरिंग एवं क्रियान्वित सुनिश्चित की जाएगी। विभाग द्वारा जारी विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गई। सहायक निदेशक अशोक जांगिड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Comments are closed.