कृषि आदान (बीज, खाद, कीटनाशी) विक्रेताओं का 9 वां जिला स्तरीय वार्षिक अधिवेशन हुआ सम्पन्न

मतदान द्वारा हुए जिला कार्यकारिणी के अध्यक्ष मण्डल व महासचिव मण्डल के चुनाव

जिला कृषि आदान (बीज, खाद, कीटनाशी) विक्रेता संस्थान (रजि.), सीकर का 9 वां जिला स्तरीय अधिवेशन सीकर में संजीवनी पैलेस में आयोजित किया गया | जिसमें जयपुर के उप जिला प्रमुख मोहन डागर, राजस्थान एग्रीकल्चर इनपुट डीलर्स एसोसियेशन (रायडा) के प्रदेश अध्यक्ष पुरूषोत्तम खण्डेलवाल व प्रदेश उपाध्यक्ष अभय शारदा के पर्यवेक्षण व देखरेख में मतदान द्वारा वर्ष 2024 से 26 तक के कार्यकाल के लिए सीकर जिला कार्यकारिणी के अध्यक्ष मण्डल व महासचिव मण्डल के चुनाव सम्पन्न किये गये |चुने गए पदाधिकारियों ने मतदान से पूर्व अधिवेशन को सम्बोधित करते हुए कृषि आदान विक्रेताओं की समस्याओं के समाधान के लिए किए गए कार्यों तथा आगामी समय में विक्रेता व संगठन हित में अपने विजन का विस्तार से उल्लेख करते हुए मतदान की अपील की | चुनाव समिति अध्यक्ष भंवरलाल बिजारणिया ने बताया कि अधिवेशन में मौजूद 106 विक्रेताओं ने मतदान किया | मतदान के बाद मतों की गिनती की गई | अध्यक्ष मण्डल के चुनाव में 69 मत प्राप्त करने पर मनोज बजाज को जिला अध्यक्ष तथा 34 मत प्राप्त करने पर महेश घासील को जिला उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया, 3 मत निरस्त हुए | महासचिव मण्डल के चुनाव में 64 मत प्राप्त करने पर राकेश खीचड़ को जिला महासचिव तथा 38 मत प्राप्त करने पर सुरेन्द्र सिंह को जिला सचिव निर्वाचित घोषित किया गया, 4 मत निरस्त हुए | अधिवेशन में कृषि आदान विक्रेताओं का सीकर संभाग स्तरीय संगठन बनाने की आवश्यकता जताई गई तथा इसके स्वरूप व गठन के लिए सर्वसम्मति से दिनेश सिंह जाखड़ को सीकर संभाग का संयोजक मनोनीत किया गया |

साथ ही मनोज गढ़वाल को सीकर जिला कोषाध्यक्ष, महेन्द्र कुमार मंत्री व जगदीश फगेड़िया को सह कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया | अधिवेशन में सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष, सह कोषाध्यक्ष, तहसील व ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा भी की गई | आशाराम खीचड़ को खूड़, भगवानाराम बिजारणिया को लोसल, अमीलाल ढाका को लक्ष्मणगढ़, ओमप्रकाश सैनी कांवट को खण्डेला, महावीर प्रसाद कुमावत को दांता-रामगढ़,  बिहारी लाल सैनी को पलसाना, सुभाष गढ़वाल को पिपराली, मदनलाल सैनी को खाटूश्याम जी का अध्यक्ष बनाया गया | अधिवेशन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल एवं जयपुर उप जिला प्रमुख मोहन डागर ने सीकर संभाग, जिला कार्यकारिणी तथा तहसील व ब्लॉक के लिए चुने गए तथा मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी | खंडेलवाल व डागर ने गत 8 वर्षों के दौरान बीज, खाद, कीटनाशी नियमों व अधिनियमों में विक्रेता हित में संगठन द्वारा करवाए गए संशोधनों तथा विक्रेताओं के सामने आ रही परेशानियों से समय समय पर केंद्र, राज्य सरकार तथा कृषि विभाग को अवगत करवाने व उनके समाधान के बारे में विस्तार से बताया | अधिवेशन में पूर्व कोषाध्यक्ष रामदेव सिंह गोरा, संरक्षक बनवारी लाल तोदी, जयप्रकाश अग्रवाल, कमल किशोर मेहता, बीरबल सिंह, रणवीर सुण्डा, शिवपाल झूरिया, नरेन्द्र धायल, अनिल सेतिया, भंवरलाल सिनसिनवार घस्सू, महेन्द्र रूहेला, लालचन्द कुमावत, छोटूराम शेषमा, नाथूराम ओला, रामनिवास महला, केशरसिंह परसवाल, बजरंग लाल बड़केसिया, ललित कुमार गौड़, गणेश भास्कर, प्रहलाद राय, रोहित चौधरी, जगदीश बिजारणियां, सरवर खान रसीदपुरा, भगवाना राम रणवा, मूलसिंह शेखावत, आशाराम रणवा, राजेन्द्र बिजारणियां, मदनमोहन पारीक नीमेड़ा, जितेन्द्र सैनी, राजेन्द्र नेहरा, हरिबक्श मील, सचिन गढ़वाल, अनुज बजाज, बनवारी अग्रवाल, सुभाष गढ़वाल, बी. एल. शर्मा मैलासी, मो. शकील खत्री, धर्मेन्द्र कुलहरि, राजेश बीसू, सुनील सैनी, गोरधन सैनी, श्रवण कुमार, बलबीर सिंह ढ़ाका, प्रदीप मंडीवाल, राजकुमार गढ़वाल, हरफूल सिंह, भोमाराम चौधरी, रामचन्द्र सिंह, सांवरमल रींगस, भंवरलाल ओला, श्रीराम रणवा, झाबरमल चौधरी, लादूराम सिहाग, शंकरलाल शेषमा, ओमप्रकाश रणवा, जगदीश रणवा आदि सहित जिले भर से अनेक बीज, खाद व कीटनाशी विक्रेता मौजूद रहे |

Comments are closed.