कृषि सम्मेलन व प्रदर्शनी में किसानों को सम्मान और प्रोत्साहन…
उत्कृष्ट कृषि कार्यों के लिए किसानों को किया गया सम्मानित
सरकार के कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम के दूसरे दिन शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय किसान सम्मेलन और कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कृषि विभाग की ओर से प्रगतिशील किसानों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। पदमश्री सुण्डाराम वर्मा को शुष्क खेती और जीरो बजट पौधरोपण के लिए, नानी के मोटाराम शर्मा को मशरूम उत्पादन में श्रेष्ठता के लिए, और रणजीत सिंह भेड़ा, केशर देव, ओमप्रकाश शर्मा को जैविक खेती के लिए सम्मानित किया गया।
कलेक्टर मुकुल शर्मा ने किसानों को कृषि, उद्यान, पशुपालन, सहकारिता एवं डेयरी से संबंधित प्रोडक्ट तैयार कर पैदावार बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा, सहकारिता विभाग की ओर से गोपालन क्रेडिट कार्ड योजनांतर्गत कुछ किसानों को ब्याज मुक्त ऋण का चेक वितरण किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक रतन लाल जलधारी, उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल, और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे।
Comments are closed.