केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के रजिस्ट्रेशन शुरू, आवेदन की आखिरी तारीख 24 नवंबर

सीईटी 2022 की रजिस्ट्रेशन प्रोसेस आज, 31 अक्टूबर से शुरू हो रही है. सीटीईटी 2022 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 24 नवंबर 2022 है. सीबीएसई ने सीटीईटी 2022 का नोटिफिकेशन 20 अक्टूबर को जारी किया था.

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की रजिस्ट्रेशन प्रोसेस आज, 31 अक्टूबर से सरकारी और निजी स्कूलों में शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए शुरू हो रही है. सीटीईटी 2022 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 24 नवंबर 2022 है. सीबीएसई ने सीटीईटी 2022 का नोटिफिकेशन 20 अक्टूबर को जारी किया था. 

कैंडिडेट्स को एग्जाम सिटी का अलॉटमेंट ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर किया जाएगा. इसका अर्थ है कि यदि उम्मीदवार अपनी पसंद का परीक्षा शहर चाहते हैं तो उन्हें आखिरी तारीख का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द आवेदन कर लेना चाहिए. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए सीटीईटी 2022 नोटिफिकेशन देखें. 

उम्मीदवारों को आवेदन के दौरान परीक्षा शुल्क के तौर पर एक पेपर के लिए 1000 रुपये और दोनो पेपरों के लिए 1200 रुपये ऑनलाइन माध्यमों से भरना होगा. वहीं, एससी / एसटी / दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये एक पेपर के लिए और 600 रुपये दोनो पेपरों के लिए है. 

पहली से पांचवीं तक की कक्षाओं में टीचिंग के लिए उम्मीदवारों को पेपर 1 और छठीं से आठवीं के लिए पेपर 2 में शामिल होना होगा. हालांकि, उम्मीदवार दोनों ही पेपरों में शामिल होकर पहली से आठवीं तक के लिए पात्रता प्रमाण-पत्र प्राप्त कर सकते हैं. उम्मीदवार परीक्षा पोर्टल ctet.nic.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले लिंक से ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जाएं और अपनी अप्लीकेशन सबमिट करें.

Comments are closed.