केजीएन कॉलेज के तीन दिवसीय स्पोर्ट्स वीक का समापन-….
कबड्डी, रस्साकशी और क्रिकेट के रोमांचक मुकाबलों में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
के जी एन कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं के जी कॉलेज ऑफ फार्मेसी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय स्पोर्ट्स वीक-2025 जिसका आगाज दिनांक 18/02/2025 को विक्टर ग्राउंड, सीकर में हुआ था उसी को आगे बढ़ाते हुए आज दिनांक 20/02/2025 को भी छात्र-छात्राओं में खूब जोश उल्लास एवं उमंग देखने को मिली और उन्होंने अपनी- अपनी टीम तथा ग्रुप के लिए व्यक्तिगत रूप से शानदार प्रदर्शन किया। आज कबड्डी, रस्सा खींच तथा क्रिकेट आदि के गेम हुए।
गर्ल्स के कबड्डी गेम का फाइनल मुकाबला वाइट ग्रुप और ब्लैक ग्रुप के बीच खेला गया जिसमें वाइट ग्रुप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्लैक ग्रुप को रौंदकर खिताब अपने नाम किया वहीं दूसरी ओर बॉयज का कबड्डी गेम ब्लैक ग्रुप और ब्ल्यू ग्रुप के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें ब्ल्यू ग्रुप ने अपना दमखम दिखाते हुए अपने विरोधी ब्लैक ग्रुप को चारों खाने चित्त करके ट्रॉफी अपने नाम की। गर्ल्स में फाइनल रस्सा खींच का मुकाबला ब्ल्यू ग्रुप और रेड ग्रुप के मध्य खेला गया जिसमें ब्ल्यू ग्रुप में अपनी फुर्ती एवं कौशल दिखाते हुए विपक्षी रेड ग्रुप पर जीत हासिल की। वहीं दूसरी और बॉयज का फाइनल रस्सा खींच मुकाबला वाइट ग्रुप तथा रेड ग्रुप के बीच लड़ा गया जिसमें रेड ग्रुप ने अपने शारीरिक बल तथा मानसिक कौशल का उचित संगम दिखाते हुए विपक्षी वाइट ग्रुप को घुटने टेकने पर मजबूर किया और साथ ही फाइनल मुकाबला जीता। आज क्रिकेट का फाइनल मुकाबला भी हुआ जो कि रेड ग्रुप तथा ब्ल्यू ग्रुप के बीच खेला गया जिसमें रेड ग्रुप ने अपने प्रतिद्वंदी ग्रुप को बड़ी आसानी से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। आज तीन दिवसीय स्पोर्ट्स वीक-2025 का अंतिम दिन तथा समापन होने पर संस्था के चेयरमैन जनाब खादिम हुसैन, अकादमिक डायरेक्टर डॉ. खालिद हुसैन, ट्रस्टी मेम्बर जनाब इकरामुल हक, प्रिंसिपल के जी एन कॉलेज ऑफ नर्सिंग डॉ. अब्दुल लतीफ तथा प्रिंसिपल के जी एन कॉलेज ऑफ फार्मेसी महेंद्र प्रताप नेहरा ने सभी विजयी टीमों एवं संबंधित ग्रुप को बधाई दीं तथा अन्य असफल टीमों एवं ग्रुप्स को प्रोत्साहित कर उनको अगली बार अधिक मेहनत, लगन तथा पूर्ण जोश के साथ खेलने की कामना की और स्पोर्ट्स वीक के दौरान शांति, अनुशंसा एवं व्यवस्था बनाए रखने पर सभी स्टूडेंट्स का आभार व्यक्त किया साथ ही भविष्य में इस तरह की कॉलेज एक्टिविटी जारी रखने का आश्वासन दिया। स्पोर्ट्स वीक के दौरान समस्त स्टाफ ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई जिसमें मैच रेफरी का भार विकास सुण्डा, आदिल जाटू एवं हरीश कुमावत ने लिया, कमेंट्री में मोहम्मद इमरान बहलीम तथा शाहरुख खान ने चार चांद लगाए, अनुशासन बनाए रखने में नफीसुर्रहमान, रविकांत नागवान, अब्दुल हलीम, शाहरुख जाटू, नेहा ताखर , शाहिद अगवान आदि ने अपना अहम योगदान दिया तथा इस तीन दिवसीय स्पोर्ट्स वीक को कोऑर्डिनेट शांतिपूर्वक संपूर्ण करवाने का जिम्मा एच ओ डी ख़ालिक़ुर रहमान तथा अब्दुल कादिर खत्री पर रहा।
Comments are closed.