केवीएम की मनीषिका डूडी करेगी राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में सीकर का प्रतिनिधित्व…..
मनीषिका डूडी ने 68वीं जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के अंडर-19 आयुवर्ग में अपनी असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का खिताब किया अपने नाम
सीएलसी द्वारा संचालित राजस्थान बोर्ड के स्कूल, केवीएम की कक्षा 11वीं कला वर्ग की छात्रा मनीषिका डूडी ने 68वीं जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के अंडर-19 आयुवर्ग में अपनी असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। इस उपलब्धि के साथ, मनीषिका ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर न केवल अपने विद्यालय बल्कि पूरे सीकर का नाम गर्व से ऊंचा किया है।
केवीएम एकेडमिक हेड जितेन्द्र बाजिया ने मनीषिका की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि यह छात्रा की कठिन मेहनत और समर्पण का परिणाम है। मनीषिका अब 17 से 23 सितंबर तक कोटा के महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, रामपुरा में आयोजित होने वाली 68वीं राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में सीकर का प्रतिनिधित्व करेगी। बाजिया ने कहा कि मनीषिका का प्रदर्शन न सिर्फ स्कूल के लिए गर्व की बात है बल्कि यह आने वाले छात्रों के लिए भी एक प्रेरणा बनेगा।
केवीएम प्रबंधक रतन भास्कर ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मनीषिका ने जिस तरह से जिला स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया है, उससे यह साफ है कि राज्य स्तर पर भी वह अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी और हमें पूर्ण विश्वास है कि वह सीकर और केवीएम का नाम फिर से रोशन करेगी।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य रतन जागावत ने मनीषिका की मेहनत और लगन की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यालय का प्रत्येक छात्र और शिक्षक मनीषिका की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहा है। शारीरिक शिक्षक राकेश और कोच भैरूं सिंह का मार्गदर्शन भी इस सफलता में महत्वपूर्ण योगदान है।
विद्यालय के समस्त स्टाफ, छात्रों और अभिभावकों ने मनीषिका की सफलता पर बधाई दी और आगामी राज्य स्तरीय मुकाबले के लिए शुभकामनाएं दीं।
Comments are closed.