केवीएम स्कूल में मेडल एवं मोटिवेशन सेरेमनी का आयोजन
मोटिवेशन सेरेमनी का आयोजन
सीकर। सीएलसी के विजय ग्राउण्ड में सीएलसी द्वारा संचालित केवीएम स्कूल की मेडल सेरेमनी एवं मोटिवेशन सेमीनार का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के केवीएम के हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम के उन सभी विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया जिन्होंने प्रथम टेस्ट में प्लेटिनम, गोल्ड, सिल्वर तथा ब्रान्ज क्लब में अपना स्थान बनाया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए सीएलसी निदेशक इंजी. श्रवण चौधरी ने कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति एवं अनुशासित मेहनत के साथ अपने समय का सदुपयोग करते हुए पूर्ण मनोयोग से अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जुट जाना है। चौधरी ने कहा की केवीएम ने हमेशा राजस्थान बोर्ड के परिणामों में 10वीं और 12वीं कक्षाओं में शानदार परिणाम देकर कीर्तिमान स्थापित किए हैं और आपको इस परम्परा को कायम रखना है। चौधरी ने कहा कि एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के तहत हर विद्यार्थी को अपने क्लब से आगे के क्लब में शामिल होने के लिए कड़ी मेहनत करनी है। केवीएम एकेडमिक हैड जितेन्द्र बाजिया ने मेडल पहन कर सम्मानित होने वाले सभी विद्यार्थियों को उनके शानदार प्रदर्शन पर बधाई देते हुए शुभकामना दी। कार्यक्रम में केवीएम प्रबंधक रतन भास्कर, प्रधानाचार्य रतन जागावत एवं सभी शिक्षक मौजूद रहे।
Comments are closed.