केशवानन्द का क्लैट में शानदार प्रदर्शन
सीकर :
एन एच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह के विद्यार्थियों के अनुशासन, उत्कृष्ट मार्गदर्शन और समर्पण के परिणामस्वरूप विद्यालय की छात्राओं का चयन कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) में हुआ है। संस्थान के निदेशक रामनिवास ढाका ने बताया कि यह सफलता हमारी टीम-वर्क, छात्रों के अनुशासन और अभिभावकों के भरोसे का परिणाम है। संस्थान की छात्रा तनुजा दानोदिया ने ऑवर ऑल 864वीं रैंक तथा कनिष्का झाझड़िया ने 1280 वीं रैंक प्राप्त की। यह परिणाम स्कूल की सुदृढ़ अकादमिक रणनीति, अनुशासित तैयारी, नियमित मॉक टेस्ट, व्यक्तिगत मेंटरशिप और समय-समय पर आयोजित वर्कशॉप्स का प्रतिफल है। हम अगले बैच के लिए भी इसी ऊर्जा के साथ तैयारी जारी रखेंगे। निदेशक ने आगे बताया कि क्लैट में यह शानदार प्रदर्शन न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रमाण है, बल्कि नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा भी है। इस अवसर पर चैयरमेन सुरेन्द्र सिंह, सह निदेशक गोपाल सिंह, प्राचार्य शांतिप्रसाद नेगी एवं डां. विजेन्द्र सिंह मलिक ने सफल विद्यार्थियों एवं अभिभावको को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।
Comments are closed.