केशवानन्द ने सीबीएसई कलस्टर बॉक्सिंग 19 आयु वर्ग में जीती चैम्पियनशिप…..

5 गोल्ड, 4 सिल्वर, 5 ब्रॉन्ज मैडल के साथ चैम्पियनशिप पर किया कब्जा, संस्थान में विजेताओं का भव्य स्वागत

एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढाडर सीकर ने सीबीएसई कलस्टर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में चैम्पियनशिप के साथ जीते 14 मैडल। जानकारी देते हुए खेल प्रभारी राहुल ढाका ने बताया कि श्रीगंगानगर में आयोजित सीबीएसई कलस्टर गेम्स वेस्ट जॉन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में केशवानन्द के लडाकों ने अपना दमखम दिखाते हुए 5 गोल्ड, 4 सिल्वर व 5 ब्रोंज मैडल जीतकर चैम्पियनशिप कर कब्जा किया। अंडर 19 बालक वर्ग में कृष्ण ने गोल्ड मैडल, श्रेष्ठ ने गोल्ड मैडल, पंकज, तस्यम, आदित्य मूंड ने ब्रोंज मैडल पर कब्जा किया। अंडर 19 बालिका वर्ग में प्रीति व हिमांशी ने गोल्ड मैडल पर कब्जा जमाया। अंडर 17 बालक वर्गमें चांद ने गोल्ड, शोर्य ने सिल्वर मैडल, वंश व गोपाल ने ब्रोंज मैडल पर कब्जा किया वहीं बालिका वर्ग में मेघा, जशनप्रीत ढिल्लो ने सिल्वर मैडल व प्रायी ने ब्रोंज मैडल पर कब्जा किया। विजेता बॉक्सरों व कोच लोकेश मलिक के संस्थान पहुॅचने पर संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका, सहनिदेशक गोपाल सिंह, चैयरमैन सुरेन्द्रसिंह सहित प्रबंधन सदस्यों ने बधाई प्रेषित की।

Comments are closed.