केशवानन्द स्पेशल डी.एड की छात्रा सुनेत्रा ने पैरा नेशनल में जीता गोल्ड…

100 मीटर दौड़ में पहला स्थान, टी-35 कैटेगरी में ब्रॉन्ज पर कब्जा

एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढाडर सीकर द्वारा संचालित लाइफ स्टाइल वेलफेयर संस्था की स्पेशल डी.एड द्वितीय वर्ष की छात्रा सुनेत्रा ने 23वीं नेशनल पैरा एथेलेटिक्स चेम्पियनशिप में गोल्ड मैडल हासिल किया। जानकारी देते हुए संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका ने बताया कि जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम , तमिलनाडू में 17 फरवी से 20 फरवरी तक आयोजित 23वीं नेशनल पैरा एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप में केशवानन्द समूह द्वारा संचालित लाइफ स्टाइल वेलफेयर संस्था की स्पेशल डी.एड द्वितीय वर्ष की छात्रा सुनेत्रा ने 23वीं नेशनल पैरा एथेलेटिक्स चेम्पियनशिप में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए 100मीटर रेस में गोल्ड मैडल पर कब्जा जमाया वहीं कैटेगरी टी-35 में भी ब्रोंज मैडल हासिल किया। इस अवसर पर संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका, सहनिदेशक गोपाल िंसह ढाका, स्पेशल डी.एड प्राचार्य महीपाल बिजारणिया सहित प्रबंधन सदस्यों ने छात्रा सुनेत्रा, अभिभावक एवं कोच को बधाई प्रेषित की।

Comments are closed.