कोर्ट परिसर में पौषबड़ा का आयोजन…

वकीलों और आगंतुकों ने लिया हनुमानजी का भोग

कोर्ट परिसर में आयोजित पौषबड़ा कार्यक्रम में एडवोकेट पिंकी शर्मा के नेतृत्व में हनुमानजी को भोग लगाया गया। कार्यक्रम में वकीलों और कोर्ट आने वाले लोगों को प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में एडवोकेट दीपेंद्र चौधरी, पारस सैन, सरोज राठौड़, विजय सिंह बौराण, विजयपाल हमीरीवाले, विजय सिंह शेखावत, और एडवोकेट कुर्बान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Comments are closed.