कोलीड़ा में क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन….
खिरोड़ की टीम ने चूड़ी मियांन को नो विकेट हराकर जीता क्रिकेट का खिताब
कोलीड़ा में बालाजी सेवा समिति के तत्वावधान में राउमावि के मैदान पर क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता का फाइनल मैच चूड़ी मियांन की टीम व मनसा माता क्लब खिरोड़ के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चूड़ी मियांन की टीम ने निर्धारित दस ओवर में छह विकेट पर 82 रन बनाए। इसके जवाब में खिरोड़ की टीम ने एक विकेट खोकर 7.1 ओवर में 83 रन बनाकर नो विकेट से मैच जीत लिया। खिरोड़ के संजय मैन ऑफ दी मैच तथा चूड़ी मियांन के वाहिद बेस्ट बल्लेबाज रहे। समापन समारोह में विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों, निर्णायकों व कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। अतिथियों ने शहीद भागीरथ मल मीणा, शहीद फूलचंद मील व शहीद केशरदेव मील के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता की विजेता खिरोड़ की टीम को 31 हजार रुपए व ट्रॉफी तथा उप विजेता चूड़ी मियांन की टीम को 21 हजार रूपए व ट्रॉफी भेंट की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांवरमल मील ने कहा कि खेल से शारीरिक स्वास्थ्य के साथ साथ भाईचारे की भावना का विकास होता है। इस अवसर पर सांवरमल मील, सीपीआईएम के जयप्रकाश पुनिया, जयमाला ज्वेलर्स के प्रमोद खेदड़, रौनक वस्त्र भंडार के रोहिताश, हीरालाल जांगिड़, एडवोकेट मुकेश नेहरा, रणजीत सिंह डमोलिया, रॉयल स्पोर्ट्स के मुकेश मील, नेमीचंद मील, केशरदेव बतौर अतिथि उपस्थित रहे। संचालन लालबहादुर शर्मा ने किया।
Comments are closed.