क्लैट में प्रिंस एकेडमी की अलिजा ने हासिल की 245वीं ऑल इंडिया ओवरऑल जनरल रैंक
क्लैट में प्रिंस एकेडमी की अलिजा ने हासिल की 245वीं ऑल इंडिया ओवरऑल जनरल रैंक
क्लैट में प्रिंस एकेडमी की अलिजा ने हासिल की 245वीं ऑल इंडिया ओवरऑल जनरल रैंक
राजस्थान के टॉपर्स में शामिल
हाल ही में घोषित कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) के रिजल्ट में प्रिंस एकेडमी, सीकर की अलिजा अब्दुल रहमान ने ऑल इंडिया ओवरआल जनरल 245वीं रैंक हासिल की है।
अलिजा के पिता डॉ. अब्दुल रहमान खान श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज के ईएनटी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनकी माता फरजाना सिद्दिकी बीएसटी मेडिकल कॉलेज, जयपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में सेवाएँ दे रही हैं।
अलिजा का कहना है कि क्लैट में सफलता के लिए इंग्लिश, जी.के., रीजनिंग आदि के साथ ही टेस्ट पेपर प्रेक्टिस की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
पढ़ाई के साथ-साथ अलिजा पैंटिग और कुकिंग में भी रूचि रखती है। अलिजा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं प्रिंस एकेडमी के शिक्षकों को दिया है। अलिजा भविष्य में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, हैदराबाद से कानून की पढ़ाई कर आमजन को न्याय देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाना चाहती है।
Comments are closed.