सोभासरिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, सीकर और बिट्स पिलानी के बीच शैक्षिक उत्कृष्टता, अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। यह कार्यक्रम बिट्स पिलानी के परिसर में आयोजित किया गया, जहां दोनों संस्थानों के प्रतिनिधियों ने गणमान्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
ग्रुप प्राचार्य डॉक्टर एल सोलंकी ने बताया कि सोभासरिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के एक प्रतिनिधिमंडल ने बिट्स पिलानी का दौरा किया जिसमे ग्रुप रजिस्ट्रार प्रदीप शर्मा, सोभासारिया कॉलेज प्राचार्या डॉ हर्षिता गर्ग व प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ बिनीत सिन्हा शामिल थे । बिट्स पिलानी के सौम्याब्रत चक्रवर्ती, शमीक चक्रवर्ती, सचिन बेलगंवार, उदयन चंदा, वीरेन्द्र निर्बान, वी के चौबे और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। प्रतिनिधिमंडल ने बिट्स पिलानी के डायरेक्टर डॉ सुधीर वी बरई, के साथ प्राध्यापकों और छात्रों के आपसी सहयोग और ज्ञान साझा करने के अवसरों एवं अन्य संभावित साझेदारी क्षेत्रों पर गहन चर्चा की। उन्होंने बिट्स पिलानी की अत्याधुनिक सुविधाओं का अवलोकन किया और शैक्षिक तथा अनुसंधान प्रयासों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस पहल का फोकस शिक्षा और रिसर्च पर होगा तथा इससे विद्यार्थियों और प्राध्यापकों के लिए एक्सचेंज प्रोग्राम, संयुक्त अनुसंधान, साझा संसाधनों, सहयोगी अकादमिक कार्यक्रमों द्वारा अपनी प्रतिभा को सँवारने के बेहतर उपलब्ध होंगे । सोभासरिया समूह के प्रबंधन ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह समझौता दोनों संस्थानों के बीच एक मजबूत अकादमिक साझेदारी की नींव रख रहा हैं, जो छात्रों के शैक्षिक अनुभव और करियर संभावनाओं को बढ़ाने में सहायक होंगे।
Comments are closed.