खंडेला में डंपर ने महिला-पुरुष को कुचला, मौके पर मौत…

गलत दिशा से आ रहे ओवरलोड डंपर ने बाइक सवारों को 20 फीट तक घसीटा, ड्राइवर फरार

सीकर के खंडेला थाना इलाके में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां गलत दिशा से आ रहे ओवरलोड डंपर ने बाइक सवार महिला और पुरुष को कुचल दिया। डंपर ने दोनों को बाइक समेत करीब 20 फीट तक घसीटा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा ढाणी गुमान सिंह सरकारी स्कूल के पास हुआ। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। डंपर चालक घटनास्थल से फरार हो गया।

मृतकों में पुरुष की पहचान पचलंगी निवासी शिंभूदयाल सैनी के रूप में हुई है, जबकि महिला की शिनाख्त अभी बाकी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि डंपर के टायरों में बाइक और शव फंसे हुए थे। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद शव निकाले जा सके। पुलिस ने मौके पर मिले मोबाइल के आधार पर जांच शुरू कर दी है। एएसआई राजेश कुमार के अनुसार, डंपर जब्त कर लिया गया है और फरार ड्राइवर की तलाश जारी है।

Comments are closed.