खण्डेला के आचार्य सजाऊद्दीन को दिल्ली में मिला “संस्कृत शिक्षक रत्न” सम्मान….
दिल्ली में शिक्षक सम्मान समारोह में खेङा, खण्डेला के नवाचारी अध्यापक आचार्य सजाऊद्दीन को किया सम्मानित
देश की राजधानी दिल्ली में संस्कृत शिक्षक संघ द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में खेङा, खण्डेला के नवाचारी अध्यापक आचार्य सजाऊद्दीन को बोर्ड की कक्षाओं में संस्कृत विषय में लगातार शत्-प्रतिशत परिणाम दिलाने, संस्कृत प्रतिभा मंच के माध्यम से संस्कृत भाषा को छात्रों में लोकप्रिय बनाने व संस्कृत प्रचार प्रसार को बढ़ावा देने के लिए सम्मानित किया गया। वर्तमान में सजाऊद्दीन हिमालयन इंटरनेशनल स्कूल खंडेला सीकर में कार्यरत हैं तथा इस मौके पर उन्होंने बताया कि संस्कृत हमारी प्राचीन भाषा होने के साथ -साथ हमारी भारतीय संस्कृति की परिचायक है अतः हमारे सभी छात्रों को हमारी प्राचीन भाषा संस्कृत का अध्ययन अवश्य करना चाहिए ताकि हमारी संस्कृति को भली-भांति जान सकें।
Comments are closed.