खाटूश्यामजी एकादशी महोत्सव पर यातायात सुधार के लिए पुलिस की सख्त कार्रवाई…
तीन दर्जन टेंपो और ई-रिक्शा जब्त, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस प्रशासन सतर्क
खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी महोत्सव के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस और यातायात पुलिस ने अभियान चलाया। थाना एचएम हरि सिंह ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने पर पांच टेंपो और 30 ई-रिक्शा जब्त किए गए हैं। प्रशासन का कहना है कि दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए यातायात व्यवस्था को लगातार सुदृढ़ किया जाएगा।
Comments are closed.