खाटूश्यामजी कार्तिक मेला महोत्सव की तैयारियों का एसपी ने लिया जायजा, सुरक्षा पर दिया जोर…

सीकर एसपी ने मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण, CCTV और पुलिस बल की तैनाती की योजना

सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में बाबा श्याम के कार्तिक मेला महोत्सव की तैयारियों के दौरान, सीकर पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने मेला क्षेत्र का बाइक पर दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पार्किंग स्थलों, प्रमुख बाजारों, श्याम मित्र मंडल रास्ता, तोरण द्वार और दर्शन मार्ग का निरीक्षण किया। एसपी यादव के साथ डीवाईएसपी संजय बोथरा और थानाधिकारी राजाराम लेघा भी मौजूद थे। निरीक्षण के बाद, मेला व्यवस्थाओं को लेकर एसपी ने पुलिस अधिकारियों और प्रशासन के साथ चर्चा की और सुरक्षा उपायों को मजबूत करने के निर्देश दिए।

मेले के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से 600 पुलिस जवानों का जाब्ता तैनात किया जाएगा, साथ ही दो आरएसी बटालियन की कम्पनियां भी लगाई जाएंगी। प्रमुख स्थानों पर CCTV कैमरे लगाने के निर्देश भी दिए गए। इसके अतिरिक्त, 10 से 13 नवंबर तक खाटूश्यामजी नगरपालिका क्षेत्र में भारतीय नागरिक संहिता की धारा 163 लागू की गई है, जिसमें आतिशबाजी पर प्रतिबंध, महिला श्याम कुण्ड में प्रवेश पर प्रतिबंध और कांच की शीशियों में इत्र बेचने पर रोक लगाई गई है।

Comments are closed.