खाटूश्यामजी: दो दिवसीय मेले में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा के दर्शन
Khatu Shyam Ji: सीकर जिले के खाटूश्यामजी में 31 मार्च से शुरू हुआ सिलसिला जो 8 अप्रैल तक जारी रहा. खाटूश्यामजी के दो दिवसीय मेले के दौरान 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में धोक लगाई.
Rajasthan : सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे के देवों के देव बाबा श्याम के चैत्र शुक्ल दशमी शुक्रवार 31 मार्च से श्याम भक्तों का बाबा लखदातार के दरबार में आने का सिलसिला जो शुरू हुआ वो 8 अप्रैल शनिवार तक लगातार सैलाब जारी रहा. बाबा श्याम के दो दिवसीय मेले में 10 लाख से भी अधिक श्याम श्रद्धालुओं ने श्याम के दरबार में हाजरी लगाकर अपने परिवार-व्यापार के लिए मनोकामनाएं मांगी. बाबा श्याम के भक्तों के बढ़ते कारवां का श्री श्याम मंदिर कमेटी, जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन भी ठीक से अनुमान नहीं लगा सकी.
फॉलो करें: फेसबुक ट्विटर इंस्टाग्राम
फॉलो करें: यूट्यूब वेबसाइट
इनके अनुमान से भी अधिक संख्या में श्याम भक्तों का सैलाब बाबा श्याम के दर पर पहुंच रहा है, जिससे बाबा श्याम के वार्षिक फाल्गुन मेले के पूर्व श्रद्धालु के लिए की सुगम दर्शन व्यवस्थाएं भी कम पड़ने लगी हैं, क्योंकि बाबा के वार्षिक लक्खी मेले की एकादशी से भी अधिक अपार भीड़ दो दिवसीय मेले के दौरान देखने को मिली. इससे एक बार तो श्री श्याम मंदिर कमेटी और प्रशासन की व्यवस्थाएं डगमागा गी थी.
#Sikar #खाटूश्यामजी: आज बाबा श्याम के दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की अपार भीड़
श्रद्धालु कतारबद्ध होकर बाबा श्याम के कर रहे हैं दीदार, श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा छाया, पानी व पंखे की व्यवस्थाएं, श्रद्धालु लामिया तिराहा से नए रास्ते से होकर कर रहे है दर्शन#abtakshekhawati pic.twitter.com/awTwLi93B0
— Shekhawati Ab Tak (@abtakshekhawati) April 8, 2023
Comments are closed.