खाटूश्याम में होटल लखदातार के नाम पर फर्जी वेबसाइट से लाखों की ठगी

ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर पैसे ऐंठे, VIP दर्शन की भी गारंटी देता था ठग

खाटूश्याम में होटल लखदातार के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। ठगों ने होटल की फर्जी वेबसाइट बनाकर श्रद्धालुओं से लाखों रुपये की ठगी की। भक्त ऑनलाइन कमरे की बुकिंग कराते थे, लेकिन होटल पहुंचने पर उनके नाम से कोई कमरा बुक नहीं मिलता था। मामले की शिकायत होटल मैनेजर ऋषिकेश ने पुलिस में दर्ज कराई है।

जांच में पता चला कि ठग वेबसाइट पर होटल के असली फोटो और नक्शा दिखाकर विश्वास जीतते थे। बुकिंग के लिए ऑनलाइन पेमेंट मांगते और VIP दर्शन की गारंटी भी देते थे। भास्कर रिपोर्टर ने भी ठग से संपर्क किया, जिसने होटल बुकिंग के लिए अकाउंट नंबर और पेमेंट लिंक भेजा। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Comments are closed.