खाटू मेला: पार्किंग घोटाले पर सख्त प्रशासन, कंपनी का टेंडर रद्द…

नगर पालिका करेगी निशुल्क पार्किंग की व्यवस्था, मुकदमा दर्ज

खाटूश्यामजी मेले में श्रद्धालुओं से अधिक पार्किंग शुल्क वसूलने पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए पार्क मोंट कंपनी का टेंडर रद्द कर दिया है। अब नगर पालिका निशुल्क पार्किंग व्यवस्था संभालेगी। कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और श्रद्धालुओं से ली गई अतिरिक्त राशि रिफंड कराई जाएगी।

इस बीच, सफाई कर्मचारियों ने भी प्रशासन की सख्ती के खिलाफ विरोध जताया, जबकि व्यापारियों ने बाजार बंद कर मांगें उठाईं। प्रशासन ने कहा कि सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए कदम उठाए गए हैं, लेकिन समाधान के लिए वार्ता जारी रहेगी।

Comments are closed.