खूड़ में निःशुल्क नेत्र जांच एव लेंस प्रत्यारोपण शिविर का हुआ आयोजन, 170 से अधिक की जांच, 47 का होगा ऑपरेशन
लायंस क्लब सीकर प्राइड ने खूड़ में नेत्र जांच एव लेंस प्रत्यारोपण शिविर लगाया. इस शिविर के दौरान 170 से अधिक मरीजो की जांच की गई. जिनमें से 47 मरीजो को आपरेशन के लिए जरूरी पाया गया.
लायंस क्लब सीकर प्राइड ने रविवार को खूड़ में एक विशाल निःशुल्क नेत्र जांच एव लेंस प्रत्यारोपण शिविर लगाया. शिविर में 170 से अधिक मरीजों की जांच की, जिनमें से 47 मरीजो का 27 व 28 फरवरी को निःशुल्क आपरेशन करवाया जाएगा.
क्लब सचिव सीए श्रीहरि बियानी ने बताया कि यह शिविर श्री चांदमल अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट Duratex सिल्क मिल्स प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई एवं जिला अंधता निवारण समिति, सीकर के आर्थिक सहयोग से श्रीमती मनभरी देवी चांदमल खेतान राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, खूड़ में लगाया गया. इस शिविर के दौरान 170 से अधिक मरीजो की जांच की गई. जिनमें से 47 मरीजो को आपरेशन के लिए जरूरी पाया गया.
इन मरीजो के ऑपेरशन 27 व 28 फरवरी को आई केयर अस्पताल, तापड़िया बगीची, सीकर में डॉ सोनाराम कुमावत ( फेको एव लेसिक लेजर सर्जन ) द्वारा निःशुल्क करवाये जाएंगे. इस प्रोजेक्ट के चेयरपर्सन लायन पतीश जी पंजाबी रहे. इस दौरान क्लब अध्यक्ष राजीवजी गुप्ता, अजयजी अग्रवाल, मोहनिश जी चुग, पतीश जी पंजाबी, मनोज जी अग्रवाल,महेश जी गोयल आदि अनेक सदस्य उपस्थित रहे.
Comments are closed.