खेतड़ी: अवैध बजरी खनन को लेकर पुलिस ने की कार्रवाई, बजरी से भरे दो डंपर किए जब्त, चालक गिरफ्तार
क्षेत्र में अवैध बजरी खनन, लकड़ी परिवहन व अन्य गतिविधियों पर रोक लगाने को लेकर एसपी मृदुल कच्छावा की ओर से विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए हुए है.
खेतड़ी पुलिस ने अवैध बजरी खनन कर परिवहन करने के मामले में बजरी से भरे दो डंपर को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. सीआई विनोद सांखला ने बताया कि पुलिस मुख्यालय की ओर से थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों को लेकर विशेष निर्देश दिए हुए है. क्षेत्र में अवैध बजरी खनन, लकड़ी परिवहन व अन्य गतिविधियों पर रोक लगाने को लेकर एसपी मृदुल कच्छावा की ओर से विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए हुए है.
पुलिस की टीम खनन क्षेत्र में होने वाले अवैध बजरी खनन कोई रोकने को लेकर प्रभावी गश्त कर रही है, जिसकी गहनता से मॉनिटरिंग की जा रही है। पुलिस की ओर से रात्रि को अवैध खनन गतिविधियों पर रोक लगाने को लेकर नाकाबंदी की जा रही थी. इसी दौरान निजामपुर मोड़ के पास शिमला की ओर से एक बजरी से भरा हुआ डंपर आता हुआ दिखाई दिया, जिसको रुकवा कर बजरी के परिवहन के बारे में पूछताछ की, तो नांगलिया गुजरवास निवासी विजय गुर्जर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया.
वहीं दुधवा नदी के प्रतिबंधित क्षेत्र से अवैध बजरी का खनन कर ले जाने की बात सामने आई. जिस पर पुलिस ने ड्राइवर विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा पुलिस टीम ने शिमला के पास नाकाबंदी कर दुधवा नदी से ही बजरी लेकर आ रहे डंपर चालक जयसिंहपुरा निवासी अशोक कुमार से अवैध बजरी खनन के बारे में पूछताछ की, तो प्रतिबंधित दुधवा नदी से बजरी भरकर लेकर आने की बात सामने आई, जिस पर पुलिस ने दोनों चालकों को गिरफ्तार कर अवैध बजरी से भरे हुए दोनों डंपरों को भी जब्त कर लिया.
सीआई विनोद सांखला ने बताया कि पूर्व में भी कई बार दुधवा नदी में अवैध बजरी खनन की शिकायतें मिल रही है. वहीं ग्रामीण भी अवैध खनन पर रोक लगाने को लेकर कई बार मुद्दा उठा चुके है, जिस पर पुलिस द्वारा उच्च अधिकारियों के निर्देश पर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान टीम में एचसी दिनेश कुमार, एचसी विजय सिंह, कांस्टेबल करण सिंह, राकेश मोड़सरा, एचसी रामलाल, कांस्टेबल दिनेश, महावीर सिंह, राजवीर आदि शामिल थे.
Comments are closed.