गनेड़ी में सीताराम मंदिर में महंत पंकजदास की चादरपोशी…

स्वर्गीय महंत बनवारी दास के स्थान पर पंकजदास महाराज बने नए महंत

गनेड़ी के मुख्य बाजार स्थित सीताराम मंदिर में रविवार को चादरपोशी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्वर्गीय महंत बनवारी दास की जगह पंकजदास महाराज को महंत के रूप में प्रतिष्ठित किया गया।

कार्यक्रम में महंत रामपन्नाचार्य महाराज, सुरेश शर्मा, प्रहलाद पुजारी, मांगीलाल पुजारी, जिप सदस्य कपिल पुजारी, सरपंच शंभुदयाल कुमावत और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। चादरपोशी के इस धार्मिक अनुष्ठान में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।

Comments are closed.