गरबा नाइट 2024 के प्रशिक्षण शिविर में जोश और उत्साह….

3 अक्टूबर को रानी सती गार्डन में होगा उत्सव, प्रशिक्षण शिविर में 100 से अधिक प्रतिभागी उत्साह से ले रहे हैं भाग

लियो क्लब सीकर व लायंस क्लब सीकर प्राइड द्वारा आयोजित होटल सिया ईन ‘गरबा नाइट 2024’ का आयोजन रविवार, 13 अक्टूबर को रानी सती गार्डन में किया जाएगा। इस इवेंट के लिए 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर विद्याश्रम स्कूल, पोलो ग्राउंड में आयोजित हो रहा है, जिसमें 100 से अधिक प्रतिभागी जोश और उत्साह से भाग ले रहे हैं।अध्यक्ष लायन मोहनीश चुग ने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर शहरवासियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। युवाओं, विशेषकर गर्ल्स ग्रुप, का विशेष योगदान रहा है। शिविर की देखरेख श्यामपुरा बालाजी इवेंट से लियो दीपांशु मित्तल द्वारा की जा रही है। प्रशिक्षण की जिम्मेदारी क्रॉसलैंड डांस क्रू की टीम शिवाय और राहुल ने ली है, जो 28 सितंबर से 12 अक्टूबर तक प्रतिभागियों को गरबा के विभिन्न स्टेप्स सिखाएंगे।रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर है।क्लब डायरेक्ट लाइन सज्जन अग्रवाल ने बताया कि इस इवेंट का आनंद लेने के लिए कपल और फैमिली चैरिटी टिकट की कीमत 300 रुपये है। टिकट होल्डर्स को विभिन्न आकर्षक कूपन दिए जा रहे हैं, जिनमें यूनिमैक्स सच्चा सोना सोप, जैन डेंटल क्लिनिक, रंगरीति बीबा, जीविका सोनोग्राफी सेंटर, इंफिनिटी यूनिसेक्स ब्यूटी सैलून, पावर फिट जिम, तिरुपति डोसा, और फाइनल टच होम डेकोर शामिल हैं।इस वर्ष भी गरबा नाइट के मुख्य आकर्षण में इंटरनेशनल सेलिब्रिटी डी.जे. “डीजे जोयु” गोवा से, बेस्ट कपल, बेस्ट ड्रैस, बेस्ट परफॉर्मेंस, और जयपुर से मशहूर डांस ट्रुप के साथ प्रसिद्ध सेलिब्रिटी एंकर सचिन होंगे। दर्शकों और प्रतिभागियों के लिए 20 से अधिक इनाम रखे गए हैं।फूड पार्टनर के रूप में होटल सिया इन द्वारा खास व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान शिविर में उपस्थित थे शिविर संयोजक लायन मेघा अग्रवाल,लियो स्नेहा खेतान,लायन सज्जन अग्रवाल,लायन अखिलेश कौशिक,लियो दीपांशु मित्तल,लियो जितेंद्र खेतान,लियो रितिका गोयल, और लियो रंजनी अग्रवाल।इस कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है, और शहरवासी इस आयोजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Comments are closed.