गवर्नमेंट साइंस कॉलेज में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन…

विद्यार्थियों की रचनात्मकता और समसामयिक जागरूकता को प्रोत्साहित किया गया

गवर्नमेंट साइंस कॉलेज में शनिवार को स्नातक स्तर के विद्यार्थियों के लिए पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को समसामयिक विषयों के प्रति जागरूक करना और उनकी रचनात्मकता तथा कलात्मक कौशल को बढ़ावा देना था। कॉलेज प्राचार्य प्रो. डीडी गुड़ेसरिया ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की सराहना की।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तेजवर्धन सिंह और राजपाल यादव ने साझा किया, जबकि द्वितीय और तृतीय स्थान क्रमशः अजय कुमार, देवांश शर्मा और मयंक वेदी, अर्जुनराम को मिला। सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

Comments are closed.