गूंति गांव में घर में घुसकर परिवार पर जानलेवा हमला, चार लोग घायल…
पुराने विवाद के चलते गाड़ियों में सवार होकर आए लोगों ने किया हमला, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पचेरीकलां थाना क्षेत्र के गूंति गांव में देर रात गाड़ियों और बाइकों पर सवार होकर आए लोगों ने घर में सो रहे परिवार पर जानलेवा हमला किया, जिसमें दो महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए। पीड़ित सोनू ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि हमला करने वालों में उदयभान, नीरज, बिजेंद्र, जोगेंद्र, लोकेश, संदीप, सुरेश, धर्मेंद्र, विजेंद्र और रामकरण शामिल थे। बताया गया कि हमलावरों ने सोनू और उसके विकलांग माता-पिता के साथ मारपीट की और उसकी मां की लज्जा भंग करने का भी प्रयास किया। मामले की वजह पांच नवंबर को हुई एक घटना बताई जा रही है, जब नीरज के पिता के रिटायरमेंट समारोह के बाद कचरा मंदिर के पास फेंका गया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करने के बाद आरोपियों ने नाराज होकर परिवार पर हमला कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Comments are closed.