गोविंद सिंह डोटासरा का किरोड़ी लाल मीणा पर पलटवार, बीजेपी पर कसा तंज…
डोटासरा ने कहा- बीजेपी अब आराम की जगह भिक्षा देगी, 23 नवंबर को आएगा परिणाम
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के वोट की भिक्षा मांगने वाले बयान पर जोरदार पलटवार किया। डोटासरा ने कहा कि जो सरकार में हैं और सब कुछ देने की हैसियत रखते हैं, वो खुद भिक्षा मांगने को उतारू हैं। उन्होंने कहा, “जो मंत्री हैं, उन्हें पूरे प्रदेश में सातों सीटों पर जाना चाहिए। वह गली-गली में घूम रहे हैं, तो हमें मानना पड़ेगा।”
डोटासरा ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “अब भिक्षा देही नहीं, आराम देहि होगा।” उन्होंने आगे कहा, “यह उपचुनाव साधारण नहीं है। कांग्रेस कार्यकर्ता जी-जान से काम कर रहे हैं, और बीजेपी को अब अपनी हार स्वीकार करनी पड़ेगी।” डोटासरा ने दौसा में कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा के चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी को लेकर तंज कसा। उन्होंने कहा, “बीबीसी लंदन भी कहेगा- दुग्गी ने इक्के को काट दिया।” उन्होंने यह भी कहा कि हिंदुस्तान की पूरी नजरें दौसा सीट पर टिकी हुई हैं और बैरवा की जीत से कई समीकरण बदल सकते हैं। बीजेपी की आलोचना करते हुए डोटासरा ने कहा कि बीजेपी सड़कों, पानी और बिजली के इंतजाम में पूरी तरह से विफल रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कांग्रेस को गालियां निकालने के अलावा कुछ नहीं कर रहे हैं। अब बीजेपी नेताओं का जेल जाने का नंबर आ गया है, और यह सब देश की जनता देख रही है।
Comments are closed.