ग्रामीण क्षेत्र के गोपालकों को बिना ब्याज के मिलेगा लोन, झुंझुनूं में कैंप हुआ शुरू, 12 महीने में चुकाना होगा

गोपालकों के लिए खुशखबरी

गोपालकों के लिए खुशखबरी है। राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना के तहत भजनलाल सरकार उन्हें बिना ब्याज के एक लाख रुपए तक का लोन देगी। इस योजना का पात्र वही होगा जो जो स्थानीय डेयरी सहकारी समिति का सदस्य और ग्रामीण क्षेत्र का निवासी होगा। साथ ही दूध का बेचान डेयरी सहकारी समिति को करता हो। योजना के तहत पात्र इच्छुक गोपालक अधिकतम एक लाख रुपए तक का लोन ले सकता है। इस ऋण राशि को उसे 12 माह में किस्त दर किस्त चुकाना होगा। यदि 12 माह में लोन नहीं चुकाया जाता है तो बैंक 10.25 फीसदी की दर से ब्याज लेगा। इस काम की जिम्मेदारी सहकारी बैंकों और दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ को जिम्मेदारी सौंपी गई है। पशुपालक एसएसओ आईडी से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। गोवंश के लिए शेड, खेली निर्माण, दूध/चारा/बाटा संबंधित उपकरणों के लिए, डेयरी से संबंधित गतिविधियों के लिए लोन मिलेगा। एक गोपालक परिवार से एक ही सदस्य को लोन मिलेगा, आवेदक के पास जन आधार और आधार कार्ड होना आवश्यक है, सिबिल स्कोर 600 होना आवश्यक, योजना प्रक्रिया निशुल्क है। योजना के तहत स्वीकृत साख-सीमा का प्रतिवर्ष नवीनीकरण करवाना आवश्यक होगा, समय पर नवीकृत नहीं कराने वाले ऋणी से 2 प्रतिशत की दर से दंडनीय ब्याज वसूली की जाएगी। इसके अलावा ऋण से सृजित चल एवं अचल संपत्तियों पर बैंक का भार दर्ज कराना आवश्यक होगा। सीजीटीएमएसई से ऋण गारंटीड या सीजीटीएमएसई सदस्यता नहीं होने पर 2 राजकीय कर्मचारियों से गारंटी या ऋण राशि को 1.5 गुना मूल्य की स्थायी संपत्ति आदि ऋणी द्वारा बैंक को रहन रखनी होगी।

Comments are closed.