धोद में चोरी की वारदात, बैंक चेक और कीमती सामान गायब…
श्यामलाल माली के घर से चेक और जेवरात चोरी, पुलिस जांच में जुटी
सीकर के धोद थाना क्षेत्र में चोरी की एक गंभीर घटना सामने आई है। अनोखू गांव निवासी श्यामलाल माली ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि उनके घर से बैंक चेक और कीमती जेवरात चोरी हो गए हैं। श्यामलाल ने बताया कि जब 3 जनवरी को उनके मोबाइल नंबर पर 50,000 रुपए के चेक से निकलने का मैसेज आया, तो उन्होंने अपनी चेकबुक देखी। इस दौरान उन्होंने देखा कि चेकबुक में 2 से लेकर 10 नंबर तक के चेक गायब थे। इसके बाद उन्होंने अपने पिता रिछपाल की चेकबुक भी देखी, जिसमें 1 से 13 नंबर तक के चेक नहीं थे।
श्यामलाल ने तुरंत बैंक जाकर अपने पिता की बैंक पासबुक की जांच करवाई। इस जांच में पता चला कि चेक संख्या 7, 8, और 11 के माध्यम से 5 लाख 34 हजार रुपए निकाल लिए गए थे, जबकि उन्होंने और उनके पिता ने इन चेकों पर साइन नहीं किए थे। घर लौटने पर, जब उन्होंने अपने कमरे में रखे बक्से को खोला, तो उसमें से सोने के जेवरात और करीब 2 लाख रुपए की नगदी गायब मिली।
श्यामलाल के अनुसार, चोरी की यह घटना उनकी असावधानी का फायदा उठाकर की गई है। फिलहाल धोद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर ध्यान देते हुए इस चोरी की गहनता से जांच कर रही है और जल्दी ही दोषियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
Comments are closed.