चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के सूचना प्रणाली लेखा परीक्षा में डिप्लोमा बैंच का उदधाटन
भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान नई दिल्ली की सीकर शाखा ने होटल रॉयल इन में बारह दिवसीय ड़िसा बैंच का किया गया उदधाटन
भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान नई दिल्ली की सीकर शाखा ने होटल रॉयल इन में बारह दिवसीय ड़िसा बैंच का उदधाटन किया गया। सत्र के प्रारम्भ मे ब्रांच कोंषाध्यक्ष सीए उदेष घासोलिया ने उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए सीकर षाखा के कार्य कलापां की जानकारी प्रदान की तथा बताया कि ब्रांच चेयरमेन सीए नीरज षर्मा के अर्थक प्रयासों से यह सूचना प्रणाली लेखा परीक्षा में डिप्लोमा बैंच सीकर में प्रारम्भ हो पाया है। सचिव सीए भरत चितलांगिया ने बताया कि सूचना प्रणाली लेखा परीक्षा में डिप्लोमा बैंच के प्रारम्भ में सुधांशु भूषण, ब्रांच उपाध्यक्ष सीए अमित मांड़िया, स्पीकर सीए संजय गुप्ता, बैंच कोऑर्डिनेटर सीए संदीप षर्मा ने मां सरस्वती देवी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर बैंच का उद्धाटन किया गया। ब्रांच कोंषाध्यक्ष सीए उदेष घासोलिया ने उद्घाटन सत्र में कहा कि वर्तमान समय में पेशेवरों के सामने कई नई चुनौतियां हैं, जिनमें ए.आई. का बढ़ता उपयोग और आयकर व जीएसटी कानूनों में बदलाव प्रमुख हैं। उन्होंने युवाओं को तकनीक के साथ अपडेट रहने और नए अवसरों को अपनाने की सलाह दी।
मुख्य अतिथि सुधांशु भूषण सर्किल हेड, पंजाब नेशनल बैंक ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग पर विशेष रूप से प्रकाश डाला और बताया कि यह ऑडिटिंग, डेटा विश्लेषण और कर योजना को सरल बना सकता है, लेकिन पारदर्शिता बनाए रखना आवश्यक है साथ ही लेकिन इससे संभावित चुनौतियों को भी समझना जरूरी है जिससे पारदर्शिता बढ़ेगी। इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के चीफ मैंनेजर षंकर चौधरी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन सीए लोकेष षर्मा ने किया और सचिव सीए भरत चितलांगिया ने सभी उपस्थित सीए सदस्यों एवं अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। सीकासा चेयरमेन सीए हरिराम षर्मा ने बताया कि सूचना प्रणाली लेखा परीक्षा में डिप्लोमा बैंच में सीएमआईबी चेयरमेन सीए महेष गोयल सहित शेखावाटी क्षेत्र के 35 चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने पंजीकरण कराया है, जिससे क्षेत्र में तकनीकी दक्षता और ज्ञान-वर्धन को बढ़ावा मिलेगा। इस कार्यक्रम से चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को डिजिटल युग में अपनी विशेषज्ञता को और अधिक उन्नत करने का अवसर मिला है।
Comments are closed.