चिकित्सा विभाग 22 जनवरी से ब्लॉक स्तरीय आयुष्मान शिविर आयोजित करेगा….

सीएमएचओ ने सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

चिकित्सा विभाग द्वारा 22 जनवरी से ब्लॉकस्तरीय आयुष्मान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। सोमवार को सीएमएचओ कार्यालय में हुई बैठक में डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने शिविरों के सफल क्रियान्वयन के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में उपस्थित न होने पर चिड़ावा बीसीएमओ और पीएमओ को नोटिस देने के भी निर्देश दिए गए।

सीएमएचओ ने ब्लॉक सीएचसी, एसडीएच और जिला अस्पताल के प्रभारियों को शिविर से पूर्व तैयारी करने और विशेषज्ञ चिकित्सक टीम सहित शिविर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएचसी से रैफर मरीजों को शिविर में बुलाकर चिकित्सा सेवा देने और सर्जरी वाले मरीजों को स्थान व तिथि की जानकारी देने को कहा।

बैठक में डिप्टी सीएमएचओ डॉ. बीएल सर्वा और डॉ. अभिषेक सिंह भी उपस्थित रहे।

Comments are closed.