चुरू में मधुमक्खियों का हमला: बुजुर्ग पर 800 डंक, ऑक्सीजन सपोर्ट पर चल रहा इलाज…
पोते-पोती पर भी किया हमला, सीकर के गेटवेल हॉस्पिटल में बुजुर्ग का इलाज जारी
चुरू जिले के सुजानगढ़ तहसील के बामनिया गांव में खेत में काम कर रहे 55 वर्षीय पाबूदान सिंह पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। इस हमले में पाबूदान सिंह के शरीर पर 800 डंक लगे, जिन्हें डॉक्टर्स ने 3 घंटे की मशक्कत के बाद निकाला। घटना के समय जब पाबूदान का पोता कार्तिक और पोती कनिका उन्हें टिफिन देने पहुंचे, तो मधुमक्खियों ने उन पर भी हमला कर दिया। बच्चों के द्वारा परिवार को सूचना मिलने पर पाबूदान को तुरंत इलाज के लिए सीकर लाया गया।
सीकर के गेटवेल हॉस्पिटल में डॉक्टर मनीष रणवां ने बताया कि पाबूदान सिंह को एनाफिलेक्टिक रिएक्शन हुआ है, जिसके कारण उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। फिलहाल उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।
Comments are closed.