चूरू में कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, गंभीर घायल…
रामसरा गांव में दुर्घटना, घायल का इलाज अस्पताल में जारी
चूरू जिले के सदर थाना क्षेत्र में एनएच 52 पर शुक्रवार देर शाम एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को अचेत अवस्था में रामसरा गांव के अनिल और पुनीत ने अपनी कार से अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया।
घटना के समय अनिल और पुनीत एक होटल में चाय पी रहे थे, तभी एक जोरदार धमाका सुनाई दिया। मौके पर जाकर उन्होंने देखा कि बाइक सवार सड़क पर गिरा हुआ था। घायल व्यक्ति की जेब से मिले दस्तावेज के अनुसार, उसका नाम नरेंद्र कुमार (35) बताया जा रहा है, जो सांखणताल का निवासी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है और घायल का इलाज अस्पताल में जारी है।
Comments are closed.