चूरू में बारिश के बाद सर्दी बढ़ी, कोहरे ने बढ़ाई ठंड…
सर्द हवाओं और बारिश से तापमान में इजाफा, न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री
चूरू में शुक्रवार शाम हुई बारिश के बाद रात को घना कोहरा छा गया और सर्दी में इजाफा हो गया। शनिवार सुबह सड़कों पर बरसाती पानी एकत्रित हो गया और सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुरा दिया। शुक्रवार की तुलना में शनिवार को न्यूनतम तापमान में 7.1 डिग्री की बढ़ोतरी हुई, जो कि 12.5 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ मेघ गर्जना हुई, जबकि नीमकाथाना में 25 एमएम बारिश दर्ज की गई। कुछ स्थानों पर घना कोहरा देखा गया, और लोग सर्दी से राहत पाने के लिए अलाव जला रहे थे।
Comments are closed.