सामाजिक संस्था माइनोरिटी अफेयर्स एसोसिएशन सीकर की ओर से रविवार को रानी महल में आयोजित छठे भव्य मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उत्तरप्रदेश के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. जाकिर हुसैन कासमी ने कहा कि इल्म की शमा से ही मुस्तकबिल रोशन होता है, लिहाजा अपनी ताकत इल्म यानी तालीम हासिल करने में खर्च करो। आज हमारी बेटियां बेटो से आगे निकल रही है ये अच्छी बात है लेकिन हमे बेटो की तालीम पर भी ध्यान देने की जरूरत है।
समारोह की अध्यक्षता बी के ग्रुप के चेयरमैन डॉ. अब्दुल रहीम खत्री ने की जबकि मुख्य अतिथि के तौर पर अन्य अतिथि राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन खानू खां बुधवाली, विधायक हाकम खां , सभापति जीवन खां , डॉ. असलम नागरा , मोटीवेटर दौलत खान, नौशाद अली सहित समाज के गणमान्य जन ने मुस्लिम समाज प्रतिभाओं को सम्मानित कर हौसला अफजाई की। संस्था महासचिव निसार अहमद जाटू ने बताया कि समारोह में समाज की 534 प्रतिभाओं, स्कूल बोर्ड में 80% से अधिक अंक प्राप्त कर्ता, कॉलेज ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, सी ए , डॉक्टर, इंजीनियर, एडवोकेट नीट से प्रवेशित, सरकारी सेवा में नियुक्त, राष्ट्रीय खिलाड़ी और मुफ्ती हाफिज गण को एम ए जी अवार्ड, मोमेंटो और लैपटॉप बैग से सम्मानित किया गया, सम्मान पाकर प्रतिभाओं के चेहरे खिल उठे।
मोटिवेशनल स्पीकर दौलत खान और नौशाद अली ने उपस्थित विद्यार्थियों को प्रशासनिक सेवा, मेडिकल और इंजीनियरिंग क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के टिप्स दिए । इससे पहले कलाम ए इलाही से शुरू हुए कार्यक्रम में संस्था पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया और अध्यक्ष मोहम्मद यूनुस कासमी ने संस्था की और से स्वागत भाषण और प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया। बच्चे बच्चियों ने हम्द , नात , इस्तकबालिया और वतन परस्ती के नगमे प्रस्तुत हुए।
समारोह में विशिष्ठ अतिथिगण खादिम हुसैन खत्री, जावेद अली पंवार, डॉ.अब्दुल लतीफ, एडवोकेट इकबाल मोती खां, हाजी निसार बिसायती, ओसामा हाजी शब्बीर हुसैन, मो आमीन गौड़, हाजी मो शाहिद पडियार, मो मुस्ताक तंवर, पार्षद अब्दुल लतीफ चौहान,पार्षद अबरार रंगरेज, पार्षद एडवोकेट आबिद हसन जाटू, पार्षद शुजाउद्दीन चौहान,सैय्यद मो आसिफ, नय्यर अली शेख, मो रियाज रंगवाला, शुजाउद्दीन मंसूरी, हाजी मकबूल चौहान, शहजाद अली गौड़, सैय्यद मकसूद अहमद, नसीर अहमद गौड़, आरीफ खान कल्पना, अयूब अली मुंदौरी, हाजी अमजद अली कारीगर, मो यूनुस चौहान, रफीक खान कासली , मो ऐनुल गौड़, मो जावेद शेख बिसायति, सहित संस्था के हाजी अहसान अली गौड , मोहम्मद अली बडगुजर, एडवोकेट अताउल्लाह, अब्दुल जब्बार खोखर, हकूमत अली, एडवोकेट अनवर भाटी, डॉ. जाकिर बडगुजर, रहीस खान, डॉ.असरार अहमद, बशीर अहमद कुरेशी ,शहर के बड़ी संख्या में गणमान्यजन, पार्षदगण, समाजसेवी, छात्र छात्राएं , अभिभावक, शिक्षण संस्थाओं के संचालक और संस्था के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. असलम खान और मो रफीक बेहलीम ने संयुक्त रूप से किया।
Comments are closed.