छत्रपति शिवाजी जयंती पर संस्कार केंद्रों में हुए प्रेरणादायक कार्यक्रम…

बच्चों को दी गई वीरता, राष्ट्रप्रेम और आदर्शों की सीख

छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर आदर्श विद्या मंदिर द्वारा शहर के चार संस्कार केंद्रों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। हाउसिंग बोर्ड स्थित केशव सरस्वती संस्कार केंद्र में मुख्य वक्ता महेंद्र कुमार रसगनिया ने बच्चों को शिवाजी के साहस और राष्ट्रप्रेम से प्रेरणा लेने की सीख दी।

गाजसर के विनायक सरस्वती संस्कार केंद्र में हितेश पांडे ने शिवाजी की कठिन परिस्थितियों में संयम और समझदारी की सीख को रेखांकित किया। वहीं, अग्रसेन नगर के महाराणा प्रताप संस्कार केंद्र में बच्चों को सभी धर्मों और बड़ों का सम्मान करने की प्रेरणा दी गई। इस अवसर पर विभिन्न शिक्षाविद् और समाजसेवी उपस्थित रहे।

Comments are closed.