जनवादी नौजवान सभा का जिला सम्मेलन सम्पन्न…

किशनसिंह ढाका ट्रस्ट में आयोजित सम्मेलन में 21 सदस्यीय जिला कमेटी का चुनाव

जनवादी नौजवान सभा का जिला सम्मेलन सोमवार को किशनसिंह ढाका ट्रस्ट में आयोजित हुआ, जिसमें 143 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सम्मेलन में का. हजारीलाल ने नौजवानों को केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ लामबंद होने का आह्वान किया। इस अवसर पर 21 सदस्यीय जिला कमेटी का चुनाव हुआ, जिसमें किशोर मांडोता को अध्यक्ष, झाबर राड़ को सचिव और ओमप्रकाश डालमास को कोषाध्यक्ष चुना गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष किशोर मांडोता ने सीकर संभाग की बहाली के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाने की घोषणा की।

Comments are closed.